Sunday, June 14, 2020

बुरी नजर वाले तेरा मुँह काला

ट्रकों की भी अपनी ही एक दुनिया है और इस दुनिया एक महत्वपूर्ण अंग है इन पर लिखे स्लोगन। बल्कि ट्रक बनते ही इसीलिए होंगे कि इनपर स्लोगन्स-शायरी लिखे जाएं । भारत मे अगर किसी ट्रक पर स्लोगन नहीं लिखा हो तो शायद आरटीओ वाले इनको परमिट न देते होंगे। बिना नारा, स्लोगन, शायरी लिखा ट्रक मिले तो पुलिस चालान बना देती है, यह डर संभवतः ट्रक वालों में समाया होगा। कितने ही जनोपयोगी स्लोगन इस माध्यम से जन जन तक पहुंचे हैं यह आप अच्छी तरह जानते हैं। इसमें से एक स्लोगन Keep Distance आजकल के माहौल को देखते हुए अत्यंत उपयोगी है।

एक बार एक भारतीय ड्राइवर भाई को विदेश में ट्रक ड्राइवर की नौकरी लग गई। ड्यूटी जॉइन कर जैसे ही ट्रक तक पहुंचा, तो देखा ट्रक पर एक भी स्लोगन नहीं दिखा। सूनी-सूनी, खाली पड़ी ट्रक की बॉडी को देख उसे लगा यह तो किसी विधवा की भांति लग रही है जिसने अपने सारे साजश्रृंगार उतार कर रख दिये हों। भाई का मन खट्टा हो गया, कोई स्लोगन लिखवाने को दिल मचलने लगा। विदेश में हिंदी स्लोगन क्या काम के?...सो भाई ने अपने दोस्त को कुछ अंग्रेजी स्लोगन भेजने को बोला, ताकि उन्हें ट्रक पर लिखवा सके। दोस्त भी काम पर लग गया, लेकिन उसके पास कोई अंग्रेजी स्लोगन तो थे नहीं। उसने कुछ मशहूर हिंदी स्लोगन और शायरी को अंग्रेजी में बदल डाला और ये कारनामा कर दिखाया।
आप भी गौर फरमाइए...

- निक्कू ते पिक्कू ते चिंकी दी गड्डी
* Nikku & Pikku's Chinki's Vehicle.

- सावन को आने दो
*Let the Sawan come.

- आया सावन झूम के
* Sawan come by swinging.

- पापा घर जल्दी आना मम्मी याद करती है
*Dad come home fast, mom is remembering.

- टाटा407 से जोर का झटका धीरे से लगे
* Tata 407 high shock gets slowly.
 
- जगह मिलने पर साइड दी जाएगी
* Side will be given after finding space.

- बुरी नजर लगाएगा ते जुतिया खायेगा
* Who stares badly will eat shoes.

- अगर आप लेट हो रहे हो तो यह आपकी गलती है
*If you're getting late, it's your fault.

- या तो अंईया ही चालेगी
* It will walk here only like this.

- चलती है गाडी उडती है धूल
  जलते हैं चमचे खिलते हैं फूल
* Walks the vehicle flies the dust
   Burns the spoons, blooms the Fools.

- बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला।
*Bastard who having bad eyes your face will be black

- मालिक की मेहनत ड्राईवर का पसीना!
चलती है सड़क पर बनकर के हसीना!
* Owners hard work drivers sweat
Walks on road being beautifullest.

- 7 के फूल , 13 की माला ,
बुरी नज़र वाले तेरा मुंह काला
*7's flowers, 13's garland
Bad eyes owner 13 faces are black.

- बच्चे दो ही अच्छे
* Children are two good.

- सोनू, मोनू, रीतू, टीटू, हेमू दी गड्डी
*This vehicle owned by Sonu, Monu, ritu, teetu and hemu.

-आई तुझा आशीर्वाद
*mom your blessings.

OK.... TATA.... Horn (👍) Please 


No comments: